बिग ब्रेकिंग : सरकारी अस्पताल से गायब नवजात बच्ची को पुलिस ने 15 घण्टे के अंदर किया बरामद, नेपाली महिला बच्ची को चुरायी थी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर से कल देर रात गायब बच्ची को पुलिस ने 15 घण्टे के अंदर आरोपित महिला के साथ नवजात को सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपित महिला नेपाल की रहने वाली है। पुलिस की पांच टीमें आरोपित महिला की तलाश में थे। सफलता के बाद एसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम पुलिस टीम को गुड वर्क के लिए दिया है।
शनिवार की देर रात जिले के लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक नवजात बच्ची की चोरी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया था। नवजात शिशु के चोरी होने पर अफरा-तफरी के माहौल के बीच पुलिस को सूचना दी गयी थी। जिसके बाद एसपी ने आरोपित महिला की तलाश के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाईं थी। पुलिस जाँच बिन शुरू की और पुलिस ने आरोपित महिला को क्षेत्र के ललाइन पैसिया से गिफ्तार कर लिया। आरोपित महिला बच्ची को लेकर कहाँ जा रही थी पुलिस महिला से पूछताछ में जुटी हुई है।
15 घण्टे के अंदर पुलिस की पांच टीमें बच्ची को सकुशल किये बरामद
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में शनिवार की देर रात माया शर्मा(26) पत्नी विश्वनाथ शर्मा निवासी ग्राम एकमा टोला बटईडीहा ने शनिवार को रात 9 बजकर 53 मिनट पर एक बच्ची को जन्म दिया। नवजात बच्ची की चोरी की बात रात में 12 बजे सामने आई। अन्य मरीजों के मुताबिक जच्चा-बच्चा वार्ड में एक महिला पास में पड़े बेड पर सोई हुई थी। जब महिला बाथरूम गयी, तभी उक्त अज्ञात महिला नवजात बच्ची को लेकर फरार हो गयी थी। सूचना पर पुलिस ने इस घटना को लेकर एक मैसेज प्रसारित किया था। वहीं अस्पताल में सीसीटीवी फुटेज व लोगों से पूछताछ कर पुलिस जांच में जुटी गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित महिला को 15 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और महिला के पास से नवजात बच्ची को भी सकुशल बरामद किया। इस संबंध में एएसपी निवेश कटियार ने बताया की लक्ष्मीपुर सीएचसी से चोरी हुई नवजात बच्ची को आरोपित महिला के पास से बरामद कर महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। आरोपित महिला नेपाल की रहने वाली है। आरोपित महिला की तलाश में पुलिस की 5 टीमें लगाईं गई थीं। एसपी ने टीम को दस हजार का इनाम देने की घोषण किये हैं।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील